मुंबई. (देश दुनिया). बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान अपनी फिल्म का प्रमोशन करते हुए कुछ ज्यादा ही उत्साहित हो उठे और उनके मुंह से कुछ ऐसे शब्द निकल प़ड़े जो किसी भी विकलांग को चोट पहुंचा सकते हैं । हालांकि शाहरुख को जल्द ही अपनी गलती का अहसास हो गया और उन्होंने उसकी माफी भी मांग ली । हुआ यूं कि शाहरुख खान को चेन्नई में अपनी फिल्म के संगीत जारी करने के अवसर पर एक विकलांग युवती के विरोध के कारण माफी मांगनी प़ड़ी । शाहरुख उस वक्त विवाद में थे जब उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा तमिल फिल्मों में काम करने की तो है लेकिन उन्हें तमिल बोलना नहीं आती, जिसके चलते हुए उन्हें सिर्फ गूंगे का रोल ही मिलेगा। इस पर एक ल़ड़की ने कहा कि शाहरुख को गूंगे शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। शाहरुख को गलती का अहसास हुआ और उन्होंने माफी मांगते हुए इसका सही शब्द बताने को कहा। उन्हें मूक शब्द का इस्तेमाल करने को कहा। चेन्नई में शाहरुख ने अपनी फिल्म का संगीत जारी होने के मौके पर रजनीकांत का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने रा-वन में अपनी एक झलक दिखलाई है.
No comments:
Post a Comment