Total Pageviews

Saturday, October 22, 2011

ऐषा देओल ने सगाई कर ली


मुंबई. (देश दुनिया).  फिल्म टेल मी ओ खुदा से बॉलीवुड में वापसी की तैयारी कर रही हेमा मालिनी की बड़ी बेटी ऐषा देओल ने अपने दोस्त भरत तख्तानी से सगाई कर ली है। वे बहुत जल्दी ही इसकी घोषणा करने वाली हैं। दोनों लंबे समय से डेटिंग कर रहे हैं और अपने रिश्ते को लेकर काफी गंभीर हैं। ऐषा की फिल्म की रिलीज के बाद ही दोनों सगाई की खबर सार्वजनिक करेंगे। अगले सप्ताह दीपावली केअवसर पर शाहरुख की महत्वाकांक्षी फिल्म रा.वन के साथ रिलीज होने वाली फिल्म टेल मी ओ खुदा पिता-पुत्री के रिश्तों पर आधारित है। हेमा मालिनी के निर्देशन में बनी यह फिल्म एशा के लिए बहुत मायने रखती है। 

No comments:

Post a Comment