नई दिल्ली. (देश दुनिया). लाल, पीला, हरा या ब्लू या फिर कोई और रंग। जल्दी ही फिल्मों के प्रमाणपत्र के रंग भी ऐसे ही रंगों में नजर आएंगे। फिल्म शुरू होने से पहले स्क्रीन पर दिखाए जाने वाले प्रमाण पत्र के रंग को देखकर ही इस बात का पता चलेगा कि फिल्म परिवार के सभी सदस्यों के साथ बैठकर देखी जा सकती है या फिर यह केवल व्यस्कों के लिए है। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सेंसर बोर्ड) फिल्मों के चमकीले रंगों की तरह बोर्ड द्वारा जारी किए गए प्रमाण पत्र को भी रंगने की तैयारी में है। इसके साथ ही बोर्ड अपने पहचान चिन्ह को भी बदलने पर विचार कर रहा है। सेंसर बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक इस बात पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है फिल्म प्रमाण पत्र की श्रेणियों को अलग-अलग रंगों में रंग दिया जाए, ताकि आसानी से इस बात का पता चल सके कि कौन सी फिल्म किस श्रेणी की है। बोर्ड के एक सदस्य के मुताबिक अभी तक प्रमाण पत्र श्याम-श्वेत होता है और फिल्म की श्रेणी का उल्लेख भी बहुत छोटे अक्षर में होता है, जिससे कई बार दर्शक इसे ठीक से देख ही नहीं पाते हैं। इसलिए इस बात पर विचार हो रहा है कि फिल्म प्रमाण पत्र की मौजूदा श्रेणी ए, यू और एयू को अलग-अलग रंगों में रंग दिया जाए। सूत्रों ने बताया कि इसके अलावा बोर्ड अपने पहचान चिन्ह में भी बदलाव करने की तैयारी कर रहा है। बोर्ड की पहचान अभी रील के ऊपर कैंची का निशान है, जो दर्शाता है कि बोर्ड की कांट-छांट के बाद फिल्म का प्रसारण किया जा रहा है लेकिन बोर्ड को नया पहचान देने के लिए नेशनल डिजाइन इंस्टीट्यूट एक नया लोगो तैयार कर रहा है। इस पर अंतिम विचार के लिए हैदराबाद में बोर्ड के सदस्यों की छह नवंबर में एक बैठक हो रही है।
No comments:
Post a Comment