मुंबई.(देश दुनिया). श्रीदेवी जल्द ही अभिनय के मैदान में वापसी कर सकती हैं. उन्होंने निर्देशक आर. बाल्की की पत्नी गौरी शिंदे के निर्देशन में बनने वाली पहली फिल्म के लिए हामी भर दी है.अभिनय में वापसी के साथ ही इस परियोजना के लिए श्रीदेवी न केवल अपनी काया पर, बल्कि अपने हिंदी उच्चारण पर भी कड़ी मेहनत कर रही हैं.
Total Pageviews
Saturday, April 30, 2011
सोनाक्षी ने जरीन को दे दिया धक्का
मुंबई. (देश दुनिया). सलमान खान ने अपने घर में दी पार्टी में फिल्म रेडी से जुड़े लोगों के अलावा अपने खास दोस्तों को भी बुलाया। असिन को भी बुलाया गया और जरीन खान को भी, जिन्होंने ‘रेडी’ में एक आइटम सांग किया है। सलमान के खास लोगों में सोनाक्षी सिन्हा का नाम भी शामिल है, इसलिए वे भी सलमान के साथ जश्न मनाने के लिए मौजूद थीं। पार्टी में मौजूद एक सूत्र ने हमें बताया कि जरीन के साथ सोनाक्षी का व्यवहार कुछ ठीक नहीं था। सोनाक्षी ने देखा कि जरीन पर सलमान ज्यादा ही मेहरबान हो रहे हैं तो वे सलमान के नजदीक पहुँच गईं और उन्होंने जरीन पर से सलमान का ध्यान हटाना शुरू कर दिया। जरीन से सोनाक्षी ने हाय-हैलो भी नहीं किया। कहा तो ये भी जा रहा है कि एक बार सोनाक्षी ने जरीन को धक्का भी दे दिया। दरअसल सलमान इन दिनों ‘वीर’ की हीरोइन जरीन के करियर पर ध्यान दे रहे हैं। रेडी में उन्होंने जरीन को फिट करवाया और साजिद खान की फिल्म ‘हाउसफुल 2’ में भी काम दिलवा दिया।
कल्कि,कीर्ति और लिपलॉक
मुंबई. (देश दुनिया). फिल्म "देव डी" से करियर शुरू करने वाली एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन इन दिनों निर्देशक अनुराग कश्यप के साथ शादी की तैयारियों के सुर्खियों में हैं लेकिन कल्कि की एक और हरकत से उन्हें चर्चाओं में ला दिया है। खबर है कि कल्कि ने आने वाली फिल्म "शैतान" में उनकी साथी कलाकार कीर्ति कुलहारी से लिपलॉक किया। अनुराग कश्यप की फिल्म शैतान की सह कलाकार कीर्ति से जब इस बोर में पूछा गया तो उन्होंने सारी हकीकत बयान कर दी। कीर्ति ने कहा, "जब मुझे कहा गया कि मुझे कल्कि के साथ लिपलॉक का सीन करना है तो मुझे यह मजाक लगा। लेकिन जब अगले दिन मुझे सेट पर कहा गया कि मैं उस सीन के लिए तैयार रहूं, मुझे शॉक सा लग गया। लेकिन बाद में मझे यह सीन करना ही पड़ा।" बकौल कीर्ति, "कल्कि बहुत ही स्वीट डार्लिग है। जब उसने मुझे किस किया तो वह बहुत ही नॉर्मल थी और काफी रिलेक्स थी।"
'बुड्ढा होगा तेरा बाप' के लिए नई शैलियां
मुंबई.(देश दुनिया). बॉलीवुड सुपरस्टार अभिताभ बच्चन भले ही अपनी आगामी फिल्म में 'बुड्ढा होगा तेरा बाप' कहते नजर आएं लेकिन असल जिंदगी में उनके लिए नई पीढ़ी के कलाकारों और नृत्य निर्देशकों के साथ नृत्य करना किसी बुरे सपने से कम नहीं. अमिताभ ने अपने ब्लॉग 'बिग बी डॉट बिग अड्डा डॉट कॉम' पर लिखा है कि आधुनिक जमाने के कलाकारों और नृत्य निर्देशकों ने अपनी अलग शैली विकसित कर ली है, जो उनके लिए काफी कठिन साबित हो रही है. अमिताभ ने लिखा है, "नृत्य को लेकर मेरा ज्ञान बहुत कम है. आज के कलाकारों और खासतौर पर नृत्य निर्देशकों ने अपनी अलग शैली विकसित कर ली है, जिसके साथ तालमेल बनाना मेरे लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं." अपनी अलग नृत्य शैली के लिए मशहूर अमिताभ 'बुड्ढा होगा तेरा बाप' के लिए नृत्य की नई शैलियां सीख रहे हैं.
सोफिया का मीडिया के सामने बिकनी शूट
मुंबई. (देश दुनिया). अभिनेत्री और मॉडल सोफिया हयात ने अपनी फिल्म 'डायरी ऑफ बटरफ्लाई' को प्रोमोट करने के लिए हाल ही में मुंबई के एक होटल में बिकनी में शूट किया. बिकनी शूट के लिए उसने अपना वजन 3 किलो कम किया है. सोफिया ने होटल की छत पर बने पूल पर ये शूट किया, जहाँ मीडियाकर्मी मौजूद थे. प्रिंस मूवी की इस फिल्म के निर्माता राकेश सभरवाल और अनिल डालमिया हैं. इस फिल्म का निर्देशन विनोद मुखी ने किया है. इस फिल्म से ही उदिता गोस्वामी वापसी कर रही है.
सद्दाम हुसैन पर फिल्म का होगा निर्माण
मुंबई. (देश दुनिया). मुंबई में एक फिल्म निर्माता कंपनी इराक के तानाशाह सद्दाम हुसैन पर फिल्म बनाने जा रही है. फिल्म में सद्दाम हुसैन को एक बहादुर नायक के रूप में दर्शाया जाएगा.'फ्रॉम प्रेसिडेंट टू प्रिजनर' नाम की इस फिल्म की शूटिंग सितंबर में शुरू होनी है. फिल्म में सद्दाम हुसैन की भूमिका निभा रहे हैं अकबर खान. उनका कहना है कि सद्दाम हुसैन की भूमिका निभाना किसी चुनौती से कम नहीं है. उन्होंने कहा, "मैं सद्दाम को हीरो मानता हूं जिसने अमेरिकी विदेश नीति के ढोंग के खिलाफ अपनी आवाज उठाई." खान ने कहा कि अमेरिका ने सद्दाम का इस्तेमाल किया और उनकी भूमिका निभाना खान अपनी खुशकिस्मती समझते हैं.
के. बालाचंदर को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार
मुंबई. (देश दुनिया). भारतीय सिनेमा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए वर्ष 2010 के लिए प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के पुरस्कार वरिष्ठ फिल्मकार के. बालाचंदर को दिया जाएगा। पुरस्कार स्वरूप उन्हें स्वर्ण कमल और 10 लाख रुपए नकद प्रदान किए जाएँगे। पिछले 45 साल से अधिक समय से के. बालचंदर फिल्म निर्देशक, निर्माता और पट कथा लेखक के तौर पर सक्रिय हैं। उन्होंने कन्नड़, तमिल, तेलुगु और हिन्दी में 100 से अधिक फिल्मों का निर्माण किया है। उन्हें अलग तरह की फिल्म निर्माण तरीके के लिए जाना जाता है। बालाचंदर को रजनीकांत, कमल हासन, प्रकाशराज और विवेक जैसे वर्तमान दौर के कई सितारों को फिल्मी दुनिया में लाने का श्रेय है। उन्हें 1987 में पद्मश्री और 1973 में तमिलनाडु सरकार ने ‘कलाईममानी’ की उपाधि से सम्मानित किया गया था। आंध्रप्रदेश सरकार ने उन्हें गोल्डन नंदी और सिल्वर नंदी अवॉर्ड प्रदान किया। उन्हें कई दफा राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की विभिन्न श्रेणियों के तहत सम्मानित किया जा चुका है। चेन्नई में बालाचन्दर ने कहा कि दादा साहब फाल्के पुरस्कार के लिए उन्हें चुना जाना उनके जीवन में सर्वाधिक गर्व का क्षण है। उन्होंने अपनी संक्षिप्त प्रतिक्रिया में संवाददाताओं से कहा कि यह प्रसन्नता का अवसर है और मेरे जीवन में सर्वाधिक गर्व का क्षण है।उन्होंने अपने सभी सहयोगियों को धन्यवाद दिया।
Friday, April 29, 2011
लव बराक और मल्लिका शेरावत
मुंबई. (देश दुनिया). मल्लिका शेरावत की आने वाली फिल्म है ‘पोलिटिक्स ऑफ लव, बराक’. यह फिल्म 2008 में अमेरिका में हुए राष्ट्रपति के चुनाव पर आधारित है. हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उन्हें आमंत्रित किया और उनके साथ चाय का आनंद लिया. इस मुलाकात के बाद मल्लिका शेरावत ने मीडिया को बताया कि ओबामा ने उनसे कहा कि वह उनकी आने वाली फिल्म देखना चाहेंगे. साथ ही उन्होंने मल्लिका को यह भी कहा कि वह फिल्म के प्रीमियर पर उन्हें जरुर बुलाएं. मल्लिका ने कहा कि यह उनके लिये बिल्कुल कोई सपना सच होने के समान था. यह उनके जिदंगी के सबसे यादगार लम्हों में से एक है. चाय से शुरु हुआ यह मुलाकात अब जारी रहेगा.
'डायरी ऑफ बटरफ्लाई' से उदिता की वापसी
मुंबई. (देश दुनिया). अभिनेत्री गोस्वामी एक बार फिर अपनी अदाओं से मदमस्त कर देने के लिए फिल्म 'डायरी ऑफ बटरफ्लाई' से वापसी कर रही है. भाग्यश्री प्रोडक्शन की इस फिल्म में उदिता भी एक महत्वपूर्ण किरदार अदा कर रही है. इस फिल्म का एक गीत हाल ही में मुंबई में उदिता पर फिल्माया गया. उदिता का कहना है कि जब मुझे इस फिल्म का ऑफर आया तो मुझे इसका टाइटल बहुत पसंद आया. उदिता को उम्मीद है कि दर्शकों को भी यह फिल्म बहुत पसंद आएगी.
Thursday, April 28, 2011
हाईकोर्ट ने शाइनी को जमानत दी
मुम्बई. (देश दुनिया). फिल्म अभिनेता शाइनी आहुजा को जमानत मिल गई है। बांबे हाई कोर्ट ने शाइनी को 50 हजार के मुचलके पर जमानत दी है। गौरतलब है कि फिल्म स्टार शाइनी आहूजा को अपनी नौकरानी के बलात्कार के आरोप में सात साल के क ठोर कारावास की सजा दी गई थी। इस फैसले के खिलाफ उन्होने मुंबई हाई कोर्ट में अपील दायर की थी। कोर्ट ने उनकी अपील स्वीकार कर ली थी जबकि बेल के लिए दाखिल की गई याचिका पर सुनवाई को टाल दिया गया था। शाइनी आहूजा पर उनकी 18 वर्षीय नौकरानी ने बलात्कार का आरोप लगाया था और कहा था कि शाइनी ने अपने फ्लैट पर अकेले में उसके साथ बलात्कार किया। 4 जून, 2009 को शाइनी को इस मामले में गिरफ्तार किया गया था। वे करीब तीन महीने जेल की सज़ा भी काट चुके हैं। शाइनी ने इन आरोपों का खंडन भी किया था और कहा था कि आपसी सहमति से शारिरिक संबंध बनाए गए थे। शाइनी को 2006 में फिल्म 'हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी' के लिए फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू अवार्ड भी मिल चुका है। अंधेरी (प.) स्थित ओशिवरा पुलिस स्टेशन में शाइनी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (दुष्कर्म), 339 (गैरकानूनी ढंग से रोकना) और 506 (जान से मारने की धमकी देना) के तहत मामला दर्ज कराया गया था। शिकायतकर्ता नौकरानी का आरोप था कि रविवार दोपहर 3 से 5 बजे के बीच आहूजा ने अपनी पत्नी की गैरमौजूदगी में उसके साथ दुष्कर्म किया। इस मामले में पुलिस ने रविवार रात ही शाइनी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया था।
नॉटी @ 40 को 'ए' सर्टिफिकेट
मुंबई. (देश दुनिया). सेंसर बोर्ड ने गोविंदा की फिल्म नॉटी @ 40 को 'ए' सर्टिफिकेट दिया है. इससे गोविंदा खुश नहीं है। फिल्म में गोविंदा 40 साल के एक युवक की भूमिका में नजर आएंगे जो इतनी उम्र हो जाने के बाद भी कुंवारा है और लंदन में रहता है। उसकी जिंदगी में कोई महिला नहीं है। वह शादी करना चाहता है। फिर उनकी जिंदगी में युविका आती हैं जो बेहद खूबसूरत हैं और उम्र में उनसे काफी छोटी भी। गोविंदा ने युविका के साथ काफी इंटिमेट सींस भी दिए हैं। शायद इसी वजह से सेंसर ने फिल्म को ए सर्टिफिकेट दिया है। गोविंदा ने कहा कि फिल्म में ऐसे कोई भी बोल्ड सीन नहीं। तो इसे 'ए' सर्टिफिकेट क्यों दिया गया है
कैटरीना कैफ का सपना टूट गया
मुंबई. (देश दुनिया). बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ का एक फ्रेंच मूवी का हिन्दी रिमेक बनाने का सपना टूट गया है। कैटरीना कैफ एक फ्रेंच फिल्म प्राइसलेस से इतना ज्यादा प्रभावित हुई थीं कि उन्होंने प्रोडयूसर बनने का फैसला कर डाला। कैटरीना उस मूवी का बॉलीवुड में रिमेक बनाना चाहती थीं। यही नहीं कैट अपनी बहन ईसाबेल को इस फिल्म में लेना चाहती थीं। पर अब उनकी यह तमन्ना पूरी नहीं हो सकेगी। कैटरीना ने खुद खुलासा किया था कि वह वर्ष 2006 में आई फ्रेंच मूवी प्राइसलेस के रिमेक राइट्स खरीदना चाहती हैं पर आज की तारीख में उनकी यह डील कैंसल हो चुकी है। इस प्रोजेक्ट पर काफी समय और पसीना बहा चुकी कैटरीना ने भी अब इस फ्रेंच ड्रीम के बारे में सोचना छोड़ दिया है।
Wednesday, April 27, 2011
भट्ट के कारण छोड़नी पड़ी इंडस्ट्री
मुंबई.(देश दुनिया).पाकिस्तानी एक्ट्रेस मीरा ने फिल्म निर्देशक महेश भट्ट पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मीरा का कहना है कि महेश भट्ट उनको लेकर बहुत पजेसिव हो गए थे। उन्होंने मुझे एक समय चांटा भी जड़ा था। मीरा का कहना है कि महेश भट्ट के कारण ही उनको बॉलीवुड इंडस्ट्री छोड़नी पड़ी थी और वह लाख कोशिशों के बावजूद वापसी नहीं कर सकी। गौरतलब है कि महेश भट्ट ही मीरा को फिल्म इंडस्ट्री में लेकर आए थे। उन्होंने नजर फिल्म में मीरा को बतौर लीड एक्ट्रेस लिया था। मीरा राजीव बब्बर की कसक फिल्म में भी काम कर चुकी है। मीरा का आरोप है कि भट्ट नहीं चाहते थे कि वह किसी और के साथ काम करे। यहां तक की जब मैंने वापस भारत आने की कोशिश की तो भट्ट ने वीजा प्रक्रिया में भी रूकावटें खड़ी की।
प्रियंका ने अजमेर में दुआ मांगी
मुंबई. (देश दुनिया). भारी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म डॉन-2 की कामयाबी के लिए अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर दुआ मांगी। प्रियंका चोपड़ा को देखने के लिए प्रशंसकों का भारी जमावड़ा लग गया। इस बीच पुलिस ने प्रियंका को घेरे में लेकर जियारत करवाई। बीच-बीच में पुलिस और प्रशंसकों की जोर आजमाइश भी हुई। फिल्म डॉन-2 को लेकर प्रियंका काफी उत्साहित है, यही वजह है कि फिल्म की कामयाबी की दुआ मांगने के लिए वो दरगाह शरीफ पहुंची। उन्होंने करीब 15 मिनट गरीब नवाज की मजार ए शरीफ पर बिताए।
बच्चन की फिल्म की शूटिंग बाधित
मुंबई. (देश दुनिया). मनसे कार्यकर्ताओं ने अमिताभ बच्चन की एबी कॉर्प द्वारा बनाई जा रही फिल्म ‘बुद्धा’ की शूटिंग बाधित कर दी. राज ठाकरे नीत मनसे की फिल्म शाखा ने मंगलवार को बिना उचित अनुमति और दस्तावेजों के फिल्म की शूटिंग में विदेशी कलाकारों को शामिल करके कानून का उल्लंघन किए जाने का आरोप लगाया है. दादर क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन के बाद मनसे की फिल्म शाखा के प्रमुख अमेय खोपकर ने कहा, ‘‘हम बिना उचित अनुमति और दस्तावेजों के शूटिंग में करीब 40 विदेशी कलाकारों को शामिल किए जाने का विरोध कर रहे हैं.’’खोपकर ने कहा, ‘‘विदेशी कलाकार बिना वर्क परमिट, उचित वीजा और प्रासंगिक दस्तावेजों के काम कर रहे हैं.’’उन्होंने कहा कि शूठिंग में उनके हिस्सा लेने के बारे में संबद्ध थाने को नहीं सूचित किया गया. खोपकर ने कहा, ‘‘मनसे की फिल्म शाखा इस मुद्दे को उठाएगी और कानून का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति का जोरदार विरोध करेगी.’’ इस बीच, पुलिस ने कहा कि मनसे की शिकायत के बाद वह विदेशी कलाकारों के दस्तावेजों की जांच कर रही है.
Tuesday, April 26, 2011
फिल्में पहला प्यार हैं :अंकिता
मुंबई. मिस इंडिया इंटनेशनल का खिताब जीतने वाली सुंदरी अंकिता शोरी ने अब बॉलीवुड को अपनी जिंदगी का नया मकसद बनाया है और इस नए सफर में वह बॉलीवुड किंग शाहरुख खान तथा आमिर खान के साथ काम करने के सपने को साकार करना चाहती हैं। अंकिता का कहना है कि फिल्में उनका पहला प्यार हैं और वह अपनी जिंदगी को कैमरे की नजर करना चाहती है। लद्दाख की वादियों में अपने बचपन का अधिकतर समय बिताने वाली अंकिता ने गुफ्तगू में बॉलीवुड के प्रति अपनी दीवानगी का इजहार कुछ यूं किया, अदाकारी हमेशा से मेरा पहला प्यार है और रहेगी। खिताब जीतने से पहले से ही, मैं एक एक्ट्रेस बनने के मकसद से ही काम कर रही थी। निश्चित रूप से यह ताज मेरी बॉलीवुड की राहों को आसान कर देगा। अंकिता पहले ही एक कॉस्मेटिक ब्रांड के विज्ञापन के लिए किंग खान के साथ सिल्वर स्क्रीन पर नजर आ चुकी हैं। वह कहती हैं कि खान में गजब की कमर्शियल अपील है, जबकि आमिर का एक्सपेरीमेंटल जज्बा गजब का है। मुझे शाहरुख और आमिर दोनों से प्यार है। आमिर एक बिंदास अभिनेता हैं जो नए-नए प्रयोग करते हैं जबकि शाहरुख की कमर्शियल अपील है। किंग खान की मौजूदगी ही सपनों को पंख लगाने के लिए काफी है। मिस इंडिया अंकिता ने कहा कि यह बॉलीवुड में किसी नए चेहरे के प्रवेश करने का सही समय है क्योंकि फिल्म इंडस्ट्री नए लोगों को काफी मौका दे रही है। अंकिता ने पूर्व मिस इंडिया प्रियंका चोपड़ा का उदाहरण देते हुए कहा कि इंडस्ट्री में बन रही फिल्मों में हमारे पास नाच गाने से लेकर हर प्रकार का मसाला होता है। ये सब चीजें किसी भी नए एक्टर को काफी अवसर मुहैया कराती हैं। बॉलीवुड में मैं अपनी बहुमुखी प्रतिभा को साबित करना चाहती हूं।
बौद्ध मठ में शिक्षा हासिल करने से लेकर इतिहास में डिग्री हासिल कर चुकी अंकिता ने कहा कि उनकी जिंदगी के शुरुआती सालों ने ही उन्हें जिंदगी की तेज रफ्तार लेन में चलने के लिए तराशना शुरू कर दिया था। उन्होंने बताया कि मैंने आठ साल लद्दाख में बिताए जहां मैंने एक मिशनरी स्कूल में पढ़ाई की और स्कूल के बाद बौद्ध मठ में अध्ययन किया। चूंकि मेरे पिता सेना में हैं इसलिए मैंने काफी यात्राएं की और जब मैं तीन साल पहले मुंबई गयी तो मैं पूरी तरह से तैयार थी। सिल्वर स्क्रीन पर अपने सपनों में रंग भरने से पहले अंकिता को अभी देश के लिए मिस इंटरनेशनल का खिताब जीतना है।
बौद्ध मठ में शिक्षा हासिल करने से लेकर इतिहास में डिग्री हासिल कर चुकी अंकिता ने कहा कि उनकी जिंदगी के शुरुआती सालों ने ही उन्हें जिंदगी की तेज रफ्तार लेन में चलने के लिए तराशना शुरू कर दिया था। उन्होंने बताया कि मैंने आठ साल लद्दाख में बिताए जहां मैंने एक मिशनरी स्कूल में पढ़ाई की और स्कूल के बाद बौद्ध मठ में अध्ययन किया। चूंकि मेरे पिता सेना में हैं इसलिए मैंने काफी यात्राएं की और जब मैं तीन साल पहले मुंबई गयी तो मैं पूरी तरह से तैयार थी। सिल्वर स्क्रीन पर अपने सपनों में रंग भरने से पहले अंकिता को अभी देश के लिए मिस इंटरनेशनल का खिताब जीतना है।
एक्टिंग की दुनिया में आशा भोंसले
मुंबई. मशहूर सिंगर आशा भोंसले एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। वे पदि्मनी कोल्हापुरी के साथ एक फिल्म करने जा रही हैं जिसका नाम है "माई"। माई के निर्देशक हैं महेश गोडियाल। आशा ने कहा कि "एक एक्टर के तौर पर यह उनकी पहली और आखिरी फिल्म है। सिंगिंग उनका पहला प्यार है। एक्टिंग में उन्हें विशेष योग्यता नहीं है।" आशा ने कहा कि वह मौजूदा दौर में फिल्में देखना पसंद नहीं करतीं। आज की फिल्मों में कोई इमोशन नहीं बचा है। सब कुछ कम्प्यूटराइज्ड हो गया है। फिल्में देखने से अच्छा है कि कार्टून मूवी देख लो। हालांकि, संजय दत्त की मुन्ना भाई एमबीबीएस पसंद आई थी।
30 को होगी अनुराग और काल्की की शादी
मुंबई. (देश दुनिया). फिल्मकार अनुराग कश्यप और अभिनेत्री काल्की कोचलीन के विवाह की तारीख तय हो गई है। वे 30 अप्रैल को काल्की के ऊटी स्थित घर में विवाह करने जा रहे हैं। लेकिन इस मैरिज पार्टी में केवल 40 लोगों को आमंत्रित किया गया है। ऊंटी की शादी में तो बहुत कम लोग आयेगें लेकिन मुंबई में जो पार्टी होगी वो बहुत धमाकेदार होने वाली है क्योंकि ऐसा बताया जा रहा है कि इस पार्टी में पूरा बॉलीवुड आमंत्रित की होने की उम्मीद हैं। इस बात की खबर खुद काल्की ने दी है। काल्की ने कश्यप की 'देव डी' (2009) से बॉलीवुड में शुरुआत की थी। फ्रांसीसी मूल की काल्की जल्दी ही बिजॉय नाम्बियार के निर्देशन में बनी 'शैतान' में दिखेंगी। कश्यप ने इस फिल्म का निर्माण किया है। उनकी चर्चित फिल्म 'द गर्ल इन यलो बूट्स' भी इसी साल प्रदर्शित होगी। कश्यप ने इस फिल्म का सह-लेखन किया है। यह कश्यप का दूसरा विवाह होगा। वह इससे पहले कॉलेज के दिनों की साथी आरती से विवाह कर चुके हैं और उनकी एक बेटी आलिया भी है।
सलमान और कैट का स्क्रीन पर फिर साथ
मुंबई. (देश दुनिया ). सलमान खान और कैटरीना कैफ एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर जादू चलाने आ रहे हैं। "चक दे फेम" कबीर खान ने दोनों को अपनी अगली फिल्म के लिए साइन किया है। इससे पहले खबर थी कैट से ब्रेक-अप के बाद सलमान उनके अपोजिट कोई फिल्म नहीं करना चाहते थे। इस रोल के लिए भी वे दीपिका के पक्ष में थे। लेकिन लगता है कि सल्लू का मूड बदल गया है। उन्होंने कैट के साथ फिल्म में काम करने के लिए हामी भरी दी है। इस रोल के लिए दीपिका पादूकोण और प्रियंका चोपड़ा कतार में थी। लेकिन रोल गया कैटरीना की झोली में।
गैंगस्टर की भूमिका में प्रिटी जिंटा
मुंबई. (देश दुनिया). प्रिटी जिंटा को अब एक फिल्म भी मिल गई है ‘जय रामजी’। इस फिल्म में प्रिटी जिंटा एक गैंगस्टर की भूमिका में दिखाई देंगी। उन्होंने आज तक ऐसा रोल पहले कभी नहीं निभाया है। फिल्म का निर्देशन करेंगे तिगमांशु धुलिया। धुलिया के अनुसार प्रिटी ने स्क्रिप्ट सुन ली है और उन्हें अपना रोल बेहद पसंद आया। फौरन उन्होंने हाँ कह दिया है।
Monday, April 25, 2011
कहानी एक रात की ‘माई फ्रेंड पिंटो’
मुंबई. (देश दुनिया). संजय लीला भंसाली और रॉनी स्क्रूवाला जैसे दिग्गज निर्माता मिलकर ‘माई फ्रेंड पिंटो’ नामक फिल्म लेकर आ रहे हैं। प्रतीक बब्बर, कल्कि कोएचलिन, दिव्या दत्ता, श्रुति सेठ के अलावा कई नामी कलाकार इस फिल्म में हैं। फिल्म का निर्देशन किया है राघव डार ने, जिन्होंने साथ में कहानी और स्क्रीनप्ले भी लिखा है। 17 जून को रिलीज होने वाली इस फिल्म में एक रात की कहानी है, जिसमें एक व्यक्ति कई लोगों से मिलता है और मजेदार परिस्थितियाँ उत्पन्न होती हैं। दम मारो दम, धोबी घाट और जाने तू या जाने ना जैसी फिल्म करने वाले प्रतीक की ‘माई फ्रेंड पिंटो’ पहली ऐसी फिल्म है, जिसमें वे लीड रोल में हैं।
अभिषेक बच्चन की जगह राणा दग्गुबति
मुंबई. (देश दुनिया). 'डिपार्टमेंट' में अब अभिषेक बच्चन की जगह राणा दग्गुबति नजर आएंगे। फिल्मकार रामगोपाल वर्मा की इस फिल्म में पहले अभिषेक मुख्य भूमिका निभाने वाले थे। दग्गुबति ने 'दम मारो दम' में अभिषेक के साथ अभिनय कर बॉलीवुड में शुरुआत की है। वर्मा ने ट्विटर के जरिए बताया है, "अन्य अभिनेताओं के साथ शूटिंग की तारीख को लेकर परेशानियों के चलते अब मैं अभिषेक बच्चन की जगह राणा दग्गुबति के साथ 'डिपार्टमेंट' बनाने जा रहा हूं।"
बिना शीर्षक के कुणाल की फिल्म
मुंबई.फिल्मकार कुणाल कोहली अब तक अपनी अगली फिल्म के लिए कोई उपयुक्त शीर्षक नहीं खोज पाए हैं। शाहिद कपूर और प्रियंका चोपड़ा ने इसमें मुख्य भूमिका निभाई है। कुणाल ने ट्विटर पर लिखा है,"शाहिद कपूर और प्रियंका चोपड़ा के अभिनय वाली मेरी फिल्म को अब तक कोई शीर्षक नहीं मिल सका है। जब मुझे उपयुक्त शीर्षक मिल जाएगा तो मैं ट्विटर पर उसकी घोषणा करूंगा।" विशाल भारद्वाज की 'कमीने' के बाद शाहिद और प्रियंका एक बार फिर कुणाल की फिल्म में साथ नजर आएंगे।
‘डबल धमाल’ में फिर मचेगा रितु का धमाल
मुंबई. (देश दुनिया).रितु पाठक ने अपनी क़ाबिलियत से यह साबित कर दिया है कि छोटे कस्बों से आने वाले लोग महानगरों में रहने वालों से किसी तरह कम नहीं होते। मध्य प्रदेश के एक छोटे से कस्बे की रहने वाली रितु उन गिने-चुने प्रतियोगियों में से हैं, जिन्होंने हिन्दी सिनेमा में कम वक़्त में बड़ा नाम कमाया है। हुनर को सामने लाने के लिए रिएलिटी शोज़ बड़ा प्लेटफॉर्म तो रहे हैं, लेकिन रितु पाठक जैसे बहुत कम लोग ही क़ामयाब हो पाते हैं। इंडियन आइडल 2 की टॉप टेन प्रतियोगियों में शामिल रहने के बाद रितु 2007 में मुंबई पहुंचीं। दो साल तक रितु ने सिर्फ लोगों से मेल-जोल बढ़ाया और संबंध बनाए। रितु पाठक का कहना है कि क़रीब दो साल तक मैं शंकर महादेवन से मिलती रही, और फिर उन्होंने मुझे ब्रेक दिया। फ़िल्म थी ‘हाउसफुल’ और गाना था ‘पापा जग जाएगा’, जो काफी मशहूर हुआ। उसके बाद मैंने पीछे मुड़कर नहीं देखा, और ‘एक्शन रीप्ले’, ‘हैलो डार्लिंग’ और ‘थैंक्यू’ जैसी बड़े बजट की फ़िल्मों में गाने गाए, लेकिन ‘पापा जग जाएगा’ निश्चित रूप से मेरी आज तक की सबसे बड़ी उपलब्धि है। अब रितु एक बार फिर मल्लिका की आवाज़ बनी हैं ‘डबल धमाल’ के ‘जलेबीबाई’ गाने में. उम्मीद है कि जिस तेजी के साथ रितु बॉलीवुड में आगे बढ़ रही हैं, वो उन्हें तरक्की के सबसे ऊंचे मुक़ाम पर ले जाएगा।
"बोल बच्चन" में अजय और अभिषेक
मुम्बई. (देश दुनिया ). गोलमाल सिरीज के निर्देशक रोहित शेट्टी अब एक और गोलमाल बनाने जा रहे हैं। इस बार वे गोलमाल-4 नहीं बल्कि 1979 में आई ऋषिकेश मुखर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म गोलमाल का रिमेक बनाएंगे। अजय देवगन के कहने पर रोहित बॉलीवुड के बेहतरीन कॉमेडी फिल्म का रिमेक बनाने जा रहे हैं। अजय देवगन इस फिल्म कि निर्माता होंगे। अजय ने न केवल निर्देशक का चुनाव कर लिया है बल्कि कास्ट भी लगभग तय हो गया है। इस फिल्म में अमोल पालेकर का डबल रोल निभाएंगे अभिषेक बच्चन और अजय देवगन बनेंगे अभिषेक के बॉस। इस रोल को असली गोलमाल में उत्पल दत्त ने निभाया था। नाम को लेकर किसी भी तरह की गलतफहमी न हो इसीलिए फिल्म का टाइटल बदल कर "बोल बच्चन" रख दिया गया है।
सलमान के साथ नरगिस का इश्क
मुंबई.(देश दुनिया) सलमान खान इन दिनों बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर की गर्लफ्रेंड नरगिस फाखरी के साथ इश्क लड़ाते नजर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि सल्लू अपनी गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ से रणबीर की नजदीकियों का बदला ले रहे हैं। फिल्म "शेर खान" में अभिनेत्री के किरदार के लिए कैट और सोनाशी सिन्हा नाम सामने आया था। लेकिन सौहेल को भाई सलमान के अपोजिट एक नया चेहरा चाहिए था इसलिए नरगिस को फाइनल किया।
दीपिका की जगह अनुष्का ने ली
मुंबई. धर्मा प्रोडक्शन के साथ दूसरी फिल्म बना रहे अयान मुखर्जी की फिल्म में रणबीर कपूर के साथ उनकी एक्स गर्लफ्रेंड दीपिका पादूकोण की जगह अनुष्का शर्मा रोमांस करती नजर आयगी। दीपिका और अयान काफी समय से अच्छे दोस्त रहे है इसी चलते हुए दीपिका को फिल्म में लिया गया था। लेकिन कैटरीना कैफ को रणबीर का दीपिका के साथ काम करना पसंद नहीं था। इसलिए फिल्म से दीपिका का पत्ता कट गया। हालांकि रणबीर और कैटरीना के ब्रेकअप के बाद उनका नाम अनुष्का के साथ जोड़ा गया था। शायद इसी का फायदा अनुष्का को मिला और रोल उनकी झोली में आ गिरा।
Sunday, April 24, 2011
सनसनीखेज थ्रिलर है ‘शैतान’
मुंबई. फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने कहा है कि उनकी आने वाली फिल्म ‘शैतान’ एक सनसनीखेज थ्रिलर है जिसमें किशोर अपराध को कहानी का आधार बनाया गया है. निर्माता कश्यप ने कहा कि निर्देशक मणिरत्नम की फिल्म ‘गुरू’ और ‘रावण’ में सहायक निर्देशक की भूमिका निभा चुके विजय नांबियार इस फिल्म के जरिए निर्देशन के क्षेत्र में अपना पहला कदम रखने जा रहे हैं.
कांस में ऎश्वर्या, सोनम और फ्रीडा
मुंबई. कांस फिल्म महोत्सव में तीन भारतीय अभिनेत्रियां ऎश्वर्या राय, सोनम कपूर और फ्रीडा पिंटो अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगी। बीते 10 सालों से लगातार इस महोत्सव में शिरकत करती रहीं ऎश्वर्या महसूस करती हैं कि इस बार कांस में भारत की मौजूदगी मजबूत होगी। ऎश्वर्या ने एक वक्तव्य जारी कर कहा है कि कांस में हमेशा अन्य कई देशों की एक से ज्यादा लॉरिएल पेरिस महिला वक्ता होती हैं और मुझे खुशी है कि इस बार भारत को भी वही सम्मान मिला है। मुझे इस बात की खुशी है कि सोनम और फ्रीडा जैसी खूबसूरत महिलाओं को महोत्सव में आमंत्रित किया गया है और उनके साथ भारत अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराएगा। स्पष्ट है कि महोत्सव में भारत का महत्व बढ़ रहा है। ऎश्वर्या को कांस में लॉरिएल पेरिस का प्रतिनिधित्व करते हुए एक दशक हो गया। वह 64वें कांस अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 11 मई को आयोजित होने वाले शुभारम्भ समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगी। वह अगले दिन भी महोत्सव के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी। वह कहती हैं कि कांस में लॉरिएल पेरिस का प्रतिनिधित्व करना बहुत खुशी की बात है और लगातार 10वें साल इसका अनुभव करना और भी जबरदस्त होगा। ऎश्वर्या, सोनम और फ्रीडा सौंदर्य प्रसाधन निर्माता कम्पनी लॉरिएल की ओर से कांस में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। समारोह में पहली बार तीन भारतीय अभिनेत्रियां भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। पिछले 14 सालों से लॉरिएल कम्पनी ही कांस महोत्सव में मेकअप की जिम्मेदारी संभाल रही है जबकि सोनम और फ्रीडा पहली बार इस समारोह में शामिल हो रही हैं। सोनम 15 मई को महोत्सव का हिस्सा बनेंगी। सोनम कहती हैं कि वह हमेशा से कांस में शामिल होने का सपना देखती थीं और वह इसके लिए लॉरिएल को धन्यवाद देती हैं। फ्रीडा 19 मई को महोत्सव में शामिल होंगी। वह कहती हैं कि हर कलाकार की तरह वह भी कांस में शामिल होना चाहती थीं।
"द ग्रेटेस्ट लव स्टोरी एवर टोल्ड"
मुंबई. इस साल कांस फिल्म फेस्टिवल में विशेष रूप से हिन्दी सिनेमा को श्रद्धाजंलि देने के मकसद से "द ग्रेटेस्ट लव स्टोरी एवर टोल्ड" नामक फिल्म को प्रसारित किया जाएगा। 81 मिनट की इस फिल्म को कांस फिल्म फेस्टिवल में श्रोताओं के लिए प्रसारित किया जाएगा। यूटीवी मोशन पिक्चर्स और शेखर कपूर द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन राकेश ओमप्रकाश मेहरा और वित्त चित्र निर्माता जेफ जिम्बलिस्ट ने किया है। कांस फिल्म फेस्टिवल के आयोजकों ने कहा कि दिल को छू लेने वाली इस फिल्म के जरिए शेखर कपूर, राकेश ओम प्रकाश मेहरा और जेफ जिम्बलिस्ट हिन्दी सिनेमा के स्वर्णिम इतिहास की गाथा दिखाएंगे जिसकी वजह से आज हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री इस मुकाम पर पहुंची है। शेखर कपूर का कहना है कि हिन्दी फिल्म्स का नशा ही कुछ ऎसा है कि हर जेनेरेशन के लोग इसे देखना पसंद करते हैं। इस साल कांस फिल्म फेस्टिवल में कोई भी हिन्दी फिल्म हिस्सा नहीं ले पाई है। जबकि पिछले साल विक्रमादित्य मोटवानी की फिल्म "उड़ान" ने इसमें भाग लिया था। कांस फिल्म फेस्टिवल 11मई से 22 मई तक चलेगा.
'डियर फ्रेंड हिटलर' रिलीज के लिए तैयार
मुंबई. फिल्म फंस गए रे ओबामा में नेहा धूपिया का लेडी गब्बर वाला रोल काफी सराहा गया था। अब उनकी नई फिल्म 'डियर फ्रेंड हिटलर' रिलीज के लिए तैयार है। नेहा इसमें रघुबीर यादव के साथ नजर आएंगी। उन्होंने फिल्म में हिटलर की प्रेमिका ईवा ब्राउन का रोल किया है। उनका कहना है कि इस फिल्म में अपने लुक के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है। बकौल नेहा, ‘ईवा का कैरेक्टर काफी रहस्यमय है, जिसके लिए मैनें अपने लुक को चेंज किया है।’ फिल्म का निर्देशन राकेश रंजन कुमार ने किया है, जिनकी यह पहली फिल्म है। मकाऊ में सिटी ऑफ ड्रीम्स के प्रमोशन के मौके पर नेहा ने कहा कि डियर फ्रेंड हिटलर में उनका रोल काफी चैलेंजिंग है और लोगों को यह पसंद आएगा। फिल्म आईपीएल के बाद जून में रिलीज होगी। इसे बिना गानों के अंग्रेजी, फ्रेंच और जर्मन भाषा में भी रिलीज किया जाएगा।
हास्य एक्शन करते नजर आयेंगे ओमी
मुंबई. ओमी वैद्य को फिल्म प्लेयर्स में अभिनय करने का मौका मिल रहा है। इस फिल्म में वो अभिषेक बच्चन के साथ नजर आयेंगे। इस फिल्म में वे हास्य भूमिका में नजर आयेंगे। इस फिल्म के निर्देशक अब्बास मस्तान हैं और उन्होंने ओमी की दोनों फिल्में देखी हैं। दोनों ही फिल्मों में ओमी में उन्हें विभिन्ताएं नजर आई हैं और वे मानते हैं कि ओमी में बहुत संभावनाएं हैं। यही वजह है कि जब उन्होंने कहानी पिरोई तो उन्होंने ओमी के लिए एक स्पेशल किरदार दिखा। इस फिल्म में ओमी हास्य एक्शन करते नजर आयेंगे। फिल्म में वे कुछ संवाद रजनीकांत की तरह ही बोलेंगे।
Subscribe to:
Posts (Atom)