मुंबई. वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जीत पर न्यूड होने की खबरों से चर्चाओं में आई मॉडल पूनम पांडे ने ऑनस्क्रीन न्यूड होने से इनकार कर दिया है। न्यूड होने के बयान के बाद पूनम के लिए फिल्मों की लाइन लग गई है लेकिन इन प्रस्तावों को पूनम ने यह कहकर नकार दिया है कि वे पर्दे पर न्यूड सीन नहीं देंगी। मॉडल का कहना है कि बॉलीवुड से उसे फिल्मों और आइटम सांग के कई ऑफर मिल रहे हैं। बकौल पूनम "मेरे न्यूड होने का फैसला देश के लिए था। यह सस्ती लोकप्रियता पाने का तरीका नहीं था। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि फिल्मों में ऎसे सीन करूंगी।" 19 वर्षीय मॉडल का कहना है कि कुछ लोगों को छोड़कर सभी ने उसके फैसले का समर्थन किया था। बकौल पांडे यह बोल्ड इमेज उनके एक्टिंग के सपने के लिए नकारात्मक भूमिका निभा रही है। गौरतलब है कि पूनम को अपने न्यूड होने के बयान के चलते आलोचनओं का शिकार होना पड़ा था। खैर पूनम ने यह बयान भले ही किसी भी मकसद से दिया हो पर इसी बयान की बदौलत उन्हें रियेलिटी शो "खतरों के खिलाड़ी" में एंट्री जरूर मिल गई है।
No comments:
Post a Comment