मुंबई. (देश दुनिया). मल्लिका शेरावत की आने वाली फिल्म है ‘पोलिटिक्स ऑफ लव, बराक’. यह फिल्म 2008 में अमेरिका में हुए राष्ट्रपति के चुनाव पर आधारित है. हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उन्हें आमंत्रित किया और उनके साथ चाय का आनंद लिया. इस मुलाकात के बाद मल्लिका शेरावत ने मीडिया को बताया कि ओबामा ने उनसे कहा कि वह उनकी आने वाली फिल्म देखना चाहेंगे. साथ ही उन्होंने मल्लिका को यह भी कहा कि वह फिल्म के प्रीमियर पर उन्हें जरुर बुलाएं. मल्लिका ने कहा कि यह उनके लिये बिल्कुल कोई सपना सच होने के समान था. यह उनके जिदंगी के सबसे यादगार लम्हों में से एक है. चाय से शुरु हुआ यह मुलाकात अब जारी रहेगा.
No comments:
Post a Comment