मुंबई. फिल्म दबंग में "मुन्नी बदनाम हुई" जैसा पॉपुलर आइटम नंबर करने वाली मलाइका अरोड़ा खान पिछले दिनों जॉर्डन में शूटिंग कर लौटी हैं। इस दौरान मलाइका ने वक्त निकालकर जॉर्डन के खूबसूरत पर्यटक स्थलों का लुत्फ उठाने के साथ साथ गधे की सवारी का भी मजा लिया। जॉर्डन की ट्रिप के दौरान मलाइका ने कहा कि यह ट्रिप बहुत ही शानदार थी और वाकई इसमें बहुत मजा आया। मलाइका ने जॉर्डन की मशहूर पेट्रा प्लैटर डिश का मजा लिया और डेड सी के सुंदर नजारों का लुत्फ भी उठाया लेकिन मलाइका को सबसे मजा आया गधे और ऊंट की सवारी में। बकौल मलाइका मैंने बचपन में ऊंट की सवारी की थी और उसके बाद मुझे अब यह मौका मिला। मलाइका ने कहा कि जॉर्डन की पेट्रा गुफा में केवल ऊंट या गधे पर बैठकर ही आया जाया सकता है। इसलिए उन्होंने बारी बारी से दोनों सवारियों का आनंद लिया। मलाइका कहती है इस सवारी में उन्हें बहुत मजा आया।
No comments:
Post a Comment