मुंबई. बॉलीवुड में ‘मुन्नी बदनाम’ और ‘शीला की जवानी’ आइटम गानों की सफलता के बाद हर नई फिल्म में आइटम गाने से दर्शकों को लुभाने की कोशिश की जा रही है. इस कड़ी में अब आगामी फिल्म ‘लव का द एंड’ भी शुमार हो गई है. इस फिल्म में नयी अदाकारा श्रद्धा कपूर और ताहा शाह प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगी. दर्शकों के झूमने के लिए इसमें आइटम गाना ‘मटन’ भी रखा गया है. वाई फिल्मस के प्रमुख आशीष पटेल ने कहा कि ‘लव का द एंड’ में आइटम गाना ‘मटन’ का गीत और संगीत जबर्दस्त है. इस फिल्म में कुल पांच गाने हैं. ‘मटन’ को कृष्णा बेउरा ने गाया है, जो ‘चक दे इंडिया’ का मशहूर गाना ‘मौला मेरे ले ले मेरी जान’ से धूम मचा चुकी हैं. इसमें संगीत दिया है राम संपत ने और गाने लिखे हैं ‘इमोशनल अत्याचार’ से प्रसिद्धि पा चुके अमिताभ भट्टाचार्य ने.
No comments:
Post a Comment