मुंबई. प्रख्यात अभिनेता अनुपम खेर पिछले 27 साल से फिल्मी दुनिया में हैं। उनकी 400 फिल्में पूरी होने के अवसर पर टोरंटो में एक समारोह में उन्हें सम्मानित किया जाएगा। अनुपम ने ट्विटर पर लिखा है, "टोरंटो में मेरी 400 फिल्में पूरी होने के लिए मुझे सम्मानित किया जा रहा है। भारत व बाहर के दर्शकों का उनकी शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया। बीते 27 साल में 400 से ज्यादा फिल्में देना इसलिए सम्भव हुआ क्योंकि मैंने सपने देखने की हिम्मत की।" टोरंटो में अनुपम की फिल्म 'ब्रेकवे' का प्रदर्शन होगा। यह बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की पहली अंतर्राष्ट्रीय फिल्म है। कनाडा की पृष्ठभूमि पर बनी यह फिल्म पिता-पुत्र की भावनात्मक कहानी है।
No comments:
Post a Comment