मुंबई. निर्माता एकता कपूर की दिली ख्वाइश थी कि विद्या बालन और तुषार साथ साथ काम करें। लेकिन उनका ये सपना सपना ही रह गया था। खबर तो ये भी थी। सीरियल हम पांच के बाद से ही एकता की इच्छा थी कि वो विद्या को अपनी भाभी बना लें। लेकिन उनकी ये तम्मना अधूरी रह गयी । तब से वो चाह रही थी कि दोनों की साथ में कोई फिल्म आये। तो अब उनकी ये ख्वाइश पूरी होने वाली है। उनकी ये तम्मना पूरी की है निर्देशक सतीश कौशिक ने। उन्होंने साफतौर पर कहा है की उनकी अगली फिल्म में दोनों साथ साथ होंगे। उन्होंने जब मुझे कुछ कहना है बनायीं थी तुषार कपूर के साथ। उसी वक्त से उन्होंने तय कर लिया था कि वो विद्या और तुषार को साथ में लेंगे। उस वक़्त विद्या ने एंट्री भी नहीं ली थी।
No comments:
Post a Comment