मुंबई. कंगना राणावत लॉस एंजिल्स में हैं। खबर है कि हॉलीवुड एक्टर गेरार्ड बटलर के साथ समय बिताने के लिए वे वहां रूक गई थीं। विनय सप्रु की फिल्म हेप्पी न्यू ईयर की शूटिंग लॉस एंजिल्स में हो रही थी। पूरी यूनिट तो वहां से लौट आई लेकिन कंगना नहीं लौटी। कंगना वहां हॉलीवुड एक्टर गेरार्ड बटलर के साथ वक्त बिताने के लिए रूक गई थीं। बटलर बॉलीवुड लेडीज के लिए नए नहीं हैं। प्रियंका चोपड़ा के यारी रोड अपार्टमेंट में बटलर पार्टी कर चुके हैं इसके अलावा प्रियंका को अपने घुटनों पर बैठकर शादी के लिए प्रपोज भी कर चुके हैं। उन्होंने तब ये भी कहा था कि मुझे भारतीय लड़की से शादी करने में कोई ऎतराज नहीं है लेकिन ये मेरे लिए बुरी बात है कि प्रियंका का पहले ही बॉयफ्रेंड है। लॉस एंजिल्स में जब कंगना और बटलर मिले तो दोनों एक दूसरे के साथ वक्त बिताना चाहते थे एक दूसरे को जानना चाहते थे। पैकअप के बाद ना सिर्फ दोनों ने पार्टी की बल्कि किसी को कुछ बिना बताए वहां से चले भी गए थे। सूत्रों के मुताबिक कंगना बटलर के साथ एअरपोर्ट पर थी। दोनों ने एक दूसरी फ्लाइट ली। कंगना ने यूनिट में से किसी को नहीं बताया कि वे कहां जा रही है। उस समय हेप्पी न्यू ईयर के लीड एक्टर सन्नी देओल भी वहां थे। सनी किसी और की लाइफ में दखल नहींदेते इसलिए उन्होंने कंगना से नहीं पूछा कि वे कहां जा रही हैं। कंगना ने हालांकि इस बात से इंकार किया है लेकिन यूनिट मैंबर्स का कहना है कि वे बटलर के साथ थीं।
No comments:
Post a Comment