मुंबई. (देश दुनिया). मनसे कार्यकर्ताओं ने अमिताभ बच्चन की एबी कॉर्प द्वारा बनाई जा रही फिल्म ‘बुद्धा’ की शूटिंग बाधित कर दी. राज ठाकरे नीत मनसे की फिल्म शाखा ने मंगलवार को बिना उचित अनुमति और दस्तावेजों के फिल्म की शूटिंग में विदेशी कलाकारों को शामिल करके कानून का उल्लंघन किए जाने का आरोप लगाया है. दादर क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन के बाद मनसे की फिल्म शाखा के प्रमुख अमेय खोपकर ने कहा, ‘‘हम बिना उचित अनुमति और दस्तावेजों के शूटिंग में करीब 40 विदेशी कलाकारों को शामिल किए जाने का विरोध कर रहे हैं.’’खोपकर ने कहा, ‘‘विदेशी कलाकार बिना वर्क परमिट, उचित वीजा और प्रासंगिक दस्तावेजों के काम कर रहे हैं.’’उन्होंने कहा कि शूठिंग में उनके हिस्सा लेने के बारे में संबद्ध थाने को नहीं सूचित किया गया. खोपकर ने कहा, ‘‘मनसे की फिल्म शाखा इस मुद्दे को उठाएगी और कानून का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति का जोरदार विरोध करेगी.’’ इस बीच, पुलिस ने कहा कि मनसे की शिकायत के बाद वह विदेशी कलाकारों के दस्तावेजों की जांच कर रही है.
No comments:
Post a Comment