मुंबई. टिप्स के रमेश तौरानी ने शाहिद कपूर को 2003 में रोमांटिक फिल्म इश्क विश्क में लांच किया था। इसके बाद 2004 में उन्होंने फिल्म फिदा की थी। अब शाहिद इसी बैनर के साथ एक फिल्म करने जा रहे हैं जिसे सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट करेंगे। अंजाना अंजानी की असफलता के बाद सिद्धार्थ टू स्टेट्स को डायरेक्ट करने वाले थे लेकिन अब वे इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं हैं। इसके बाद वे शाहिद से मिले और अपना स्टोरी आइडिया बताया। शाहिद को ये आइडिया काफी पसंद आया था। बाद में टिप्स को भी इस प्रोजेक्ट में शामिल कर लिया गया। रमेश तौरानी शाहिद के साथ काम करना चाहते थे। उन्होंने शाहिद को एक साल पहले भी साइन किया था लेकिन अब जाकर वे फिल्म कर पा रहे हैं। तौरानी कहते हैं हां मैं सिद्धार्थ और शाहिद के साथ एक फिल्म कर रहा हूं जो जल्द फ्लोर पर होगी लेकिन फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं दे सकता।
No comments:
Post a Comment