मुंबई. (देश दुनिया). अभिनेत्री गोस्वामी एक बार फिर अपनी अदाओं से मदमस्त कर देने के लिए फिल्म 'डायरी ऑफ बटरफ्लाई' से वापसी कर रही है. भाग्यश्री प्रोडक्शन की इस फिल्म में उदिता भी एक महत्वपूर्ण किरदार अदा कर रही है. इस फिल्म का एक गीत हाल ही में मुंबई में उदिता पर फिल्माया गया. उदिता का कहना है कि जब मुझे इस फिल्म का ऑफर आया तो मुझे इसका टाइटल बहुत पसंद आया. उदिता को उम्मीद है कि दर्शकों को भी यह फिल्म बहुत पसंद आएगी.
No comments:
Post a Comment