मुंबई. (देश दुनिया). प्रिटी जिंटा को अब एक फिल्म भी मिल गई है ‘जय रामजी’। इस फिल्म में प्रिटी जिंटा एक गैंगस्टर की भूमिका में दिखाई देंगी। उन्होंने आज तक ऐसा रोल पहले कभी नहीं निभाया है। फिल्म का निर्देशन करेंगे तिगमांशु धुलिया। धुलिया के अनुसार प्रिटी ने स्क्रिप्ट सुन ली है और उन्हें अपना रोल बेहद पसंद आया। फौरन उन्होंने हाँ कह दिया है।
No comments:
Post a Comment