मुंबई. बॉलीवुड में किसिंग क्वीन के नाम से मशहूर हॉट बेब मल्लिका शेरावत फिर से सुर्खियों में आने के लिए पुराने फॉर्मूले को आजमाना चाहती हैं। फिल्म डबल धमाल की शूटिंग के दौरान सीन की डिमांड के मुताबिक मल्लिका संजय दत्त के साथ किसिंग सीन करने को लेकर उत्सुक थी लेकिन संजू बाबा ने किस करने से इनकार कर मल्लिका के अरमानों पर पानी फेर दिया। फिल्म की शूटिंग के लिए मकाऊ जाने से पहले मल्लिका ने गरमागरम किस सीन देने के लिए सजेस्ट किया जिससे संजू बाबा भौंचक्के रह गए। सूत्रों के अनुसार मल्लिका ने संजू बाबा को किसिंग सीन के लिए दो बार मनाने की कोशिश की लेकिन उन्होंने साफ तौर पर इनकार कर दिया। सूत्रों ने बताया कि मल्लिका ने ऎसे संकेत दिए कि संजू फिल्म की स्क्रिप्ट में अपनी मर्जी से बदलाव नहीं कर सकते। गौरतलब है कि मल्लिका को पहली फिल्म ख्वाहिश में ही किसिंग क्वीन का खिताब मिल गया था जिसमें उन्होंने हिमांशु मलिक के साथ 17 किस सीन दिए थे। इसके बाद उन्होंने यह सिलसिला मर्डर में भी जारी रखा था। लेकिन पिछले काफी समय से मल्लिका सुर्खियों में नहीं थी। इसलिए उन्होंने सोचा कि क्यों न पुराने फॉर्मूले को फिर से आजमाया जाए।
No comments:
Post a Comment