Total Pageviews

Thursday, April 28, 2011

नॉटी @ 40 को 'ए' सर्टिफिकेट


मुंबई. (देश दुनिया). सेंसर बोर्ड ने गोविंदा की  फिल्म नॉटी @ 40  को 'ए' सर्टिफिकेट दिया है.  इससे गोविंदा खुश नहीं है। फिल्म में गोविंदा 40 साल के एक युवक की भूमिका में नजर आएंगे जो इतनी उम्र हो जाने के बाद भी कुंवारा है और लंदन में रहता है। उसकी जिंदगी में कोई महिला नहीं है। वह शादी करना चाहता है। फिर उनकी जिंदगी में युविका आती हैं जो बेहद खूबसूरत हैं और उम्र में उनसे काफी छोटी भी। गोविंदा ने युविका के साथ काफी इंटिमेट सींस भी दिए हैं। शायद इसी वजह से सेंसर ने फिल्म को ए सर्टिफिकेट दिया है। गोविंदा ने कहा कि फिल्म में ऐसे कोई भी बोल्ड सीन नहीं। तो इसे 'ए' सर्टिफिकेट क्यों दिया गया है

No comments:

Post a Comment