मुम्बई. ईशा के बाद अब बॉलीवुड में प्रवेश करने की आहना की बारी है. हेमा चाहती हैं कि ईशा और आहना अपने करियर के सभी फैसले खुद ही लें। बड़ी बेटी ईशा ने अब निर्माता की कुर्सी पर बैठने का फैसला कर लिया है। ईशा अगले वेंचर में छोटी बहन आहना को लॉंच करने जा रही हैं। गौरतलब है कि ईशा की "टेल मी ओ खुदा" अभी तक रिलीज नहीं हुई है। लेकिन ईशा निर्माता के रूप में छोटी बहन की पहली फिल्म के लिए पूरी मेहनत कर रही हैं। अपर्णा सेन के निर्देशन में बनने वाली यह फिल्म शेक्सपीयर की ट्रेजेडी रोमियो-जुलियट पर आधारित होगी। हालांकि ईशा की मदद के लिए हेमा हमेशा मोजूद रहेंगी। सूत्रों के अनुसार हमेा "टेल मी ओ खुदा" की रिलीज से पहले के खाली समय का पूरा इस्तेमाल कर रही हैं ताकि दूसरी फिल्म की शुरूआत जल्द से जल्द की जा सके। वहीं दूसरी ओर अपर्णा सेन फिल्म की स्क्रिप्ट पर कर रही हैं।
No comments:
Post a Comment