मुंबई. (देश दुनिया). मुंबई में एक फिल्म निर्माता कंपनी इराक के तानाशाह सद्दाम हुसैन पर फिल्म बनाने जा रही है. फिल्म में सद्दाम हुसैन को एक बहादुर नायक के रूप में दर्शाया जाएगा.'फ्रॉम प्रेसिडेंट टू प्रिजनर' नाम की इस फिल्म की शूटिंग सितंबर में शुरू होनी है. फिल्म में सद्दाम हुसैन की भूमिका निभा रहे हैं अकबर खान. उनका कहना है कि सद्दाम हुसैन की भूमिका निभाना किसी चुनौती से कम नहीं है. उन्होंने कहा, "मैं सद्दाम को हीरो मानता हूं जिसने अमेरिकी विदेश नीति के ढोंग के खिलाफ अपनी आवाज उठाई." खान ने कहा कि अमेरिका ने सद्दाम का इस्तेमाल किया और उनकी भूमिका निभाना खान अपनी खुशकिस्मती समझते हैं.
No comments:
Post a Comment