मुंबई. फ्रीडा पिंटो पहली बार छोटे पर्दे पर आने वाले सिमी ग्रेवाल के चैट शो में दिखाई देंगी। खबर है कि फ्रीडा सिमी ग्रेवाल के चैट शो में शामिल होने के लिए एक दिन के लिए लॉस एंजिलिस से आने वाली हैं। सिमी ग्रेवाल का यह चैट शो मई से शुरू होने वाला है। फ्रीडा इस वक्त लॉस एंजिलिस में फिल्म ‘इम्मोर्टल्स’ की शूटिंग कर रही हैं, जिसमें वह राजकुमारी की भूमिका निभा रही हैं। इससे पहले वह कभी किसी चैट शो में शामिल नहीं हुई थीं, यह पहला मौका है। जब उन्हें सिमी के चैट शो का कंसेप्ट मालूम चला और उन्होंने बिजी शेडूल होने के बावजूद इस शो में आने की हामी भर ही दी।
No comments:
Post a Comment