Total Pageviews

Saturday, April 30, 2011

सोफिया का मीडिया के सामने बिकनी शूट





मुंबई. (देश दुनिया). अभिनेत्री और मॉडल सोफिया हयात ने अपनी फिल्म 'डायरी ऑफ बटरफ्लाई' को प्रोमोट  करने के लिए हाल ही में मुंबई के एक होटल में बिकनी में शूट किया. बिकनी शूट के लिए उसने अपना वजन 3  किलो कम किया है. सोफिया ने होटल की छत पर बने पूल पर ये शूट किया, जहाँ मीडियाकर्मी मौजूद थे. प्रिंस मूवी की इस फिल्म के निर्माता राकेश सभरवाल और अनिल डालमिया हैं. इस फिल्म का निर्देशन विनोद मुखी ने किया है. इस फिल्म से ही उदिता गोस्वामी वापसी कर रही है.

No comments:

Post a Comment