मुंबई. हिन्दी फिल्मों में अपने योगदान के लिए वरिष्ठ फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी पुत्री सोनाक्षी सिन्हा को इस साल दादा साहेब एकेडमी अवार्ड के लिए चुना गया है। एक विख्यात फिल्म निर्माता और इस ऎकेडमी के न्यासी पहलाज निहलानी ने यहां बताया कि मुंबई में एक भव्य समारोह के दौरान अगले तीन मई को शत्रुघ्न सिन्हा को "दादा साहेब एकेडमी लेजेंडेरी आर्टिस्ट अवार्ड" दिया जाएगा, जबकि सोनाक्षी को "दादा साहेब एकेडमी बेस्ट डेबू अवार्ड" से सम्मानित किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment