मुंबई. (देश दुनिया). संजय लीला भंसाली और रॉनी स्क्रूवाला जैसे दिग्गज निर्माता मिलकर ‘माई फ्रेंड पिंटो’ नामक फिल्म लेकर आ रहे हैं। प्रतीक बब्बर, कल्कि कोएचलिन, दिव्या दत्ता, श्रुति सेठ के अलावा कई नामी कलाकार इस फिल्म में हैं। फिल्म का निर्देशन किया है राघव डार ने, जिन्होंने साथ में कहानी और स्क्रीनप्ले भी लिखा है। 17 जून को रिलीज होने वाली इस फिल्म में एक रात की कहानी है, जिसमें एक व्यक्ति कई लोगों से मिलता है और मजेदार परिस्थितियाँ उत्पन्न होती हैं। दम मारो दम, धोबी घाट और जाने तू या जाने ना जैसी फिल्म करने वाले प्रतीक की ‘माई फ्रेंड पिंटो’ पहली ऐसी फिल्म है, जिसमें वे लीड रोल में हैं।
No comments:
Post a Comment