मुंबई. (देश दुनिया). बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ का एक फ्रेंच मूवी का हिन्दी रिमेक बनाने का सपना टूट गया है। कैटरीना कैफ एक फ्रेंच फिल्म प्राइसलेस से इतना ज्यादा प्रभावित हुई थीं कि उन्होंने प्रोडयूसर बनने का फैसला कर डाला। कैटरीना उस मूवी का बॉलीवुड में रिमेक बनाना चाहती थीं। यही नहीं कैट अपनी बहन ईसाबेल को इस फिल्म में लेना चाहती थीं। पर अब उनकी यह तमन्ना पूरी नहीं हो सकेगी। कैटरीना ने खुद खुलासा किया था कि वह वर्ष 2006 में आई फ्रेंच मूवी प्राइसलेस के रिमेक राइट्स खरीदना चाहती हैं पर आज की तारीख में उनकी यह डील कैंसल हो चुकी है। इस प्रोजेक्ट पर काफी समय और पसीना बहा चुकी कैटरीना ने भी अब इस फ्रेंच ड्रीम के बारे में सोचना छोड़ दिया है।
No comments:
Post a Comment