बॉलीवुड की नई लैला याना गुप्ता
मुंबई. लारा दत्ता, विनय पाठक अभिनीत फिल्म ‘चलो दिल्ली’ में ‘कुर्बानी’ के मशहूर गाने ‘लैला ओ लैला’ को नए अवतार में पेश किया गया है. ये गाना आइटम गर्ल याना गुप्ता पर फिल्माया गया है. लारा और उनके पति महेश भूपति इस फिल्म के निर्माता हैं. ये फिल्म 29 अप्रैल को रिलीज़ होगी.
No comments:
Post a Comment