मुंबई. "अंबर-धरा" सीरियल से टीवी इंडस्ट्री में कदम रखने वाली सुलग्ना पाणिग्रही अब महेश भट्ट की फिल्म "मर्डर 2- ए मिस्ट्री" में नजर आएंगी। इस फिल्म में वह कॉलेज गोइंग गर्ल रेशमा का किरदार कर रही हैं। फिल्म के बारे में सुलग्ना बताती हैं, महेश भट्ट और मोहित जैसे कूल डायरेक्टर के साथ काम करने का अलग ही अनुभव रहा है। उम्मीद है कि दर्शक मेरी परफॉर्मेस पसंद करेंगे।
No comments:
Post a Comment