मुंबई.प्रतिबंध फिल्म में स्पॉट नाना की भूमिका निभाकर लोकप्रियता बटोरने वाले अभिनेता रामी रेड्डी का हैदराबाद में निधन हो गया। उनकी किडनी का इलाज चल रहा था। तमिल, कन्नड़, मलयालम, भोजपुरी और हिंदी की करीब 250 फिल्मों में रामी ने काम किया। गुंडा, वक्त हमारा है, अंत, तलाश, प्रतिबंध, खुद्दार उनकी प्रमुख हिंदी फिल्में हैं। रामी द्वारा बोला गया संवाद टेंशन देने का, लेने का नहीं आज भी उनके चाहने वालों को याद है। फिल्मों में आने के पहले रामी पत्रकार थे और उन्होंने हिंदी तथा उर्दू अखबार में काम भी किया। बाद में वे फिल्मों में चले आए और उनकी खलनायकी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया।
No comments:
Post a Comment