मुंबई. निर्देशक प्रभु देवा, संजय लीला भंसाली और अक्षय कुमार की तिकड़ी ‘राउडी राठौड़’नाम की एक्शन फिल्म पर काम कर रही है। प्रभु देवा ने बताया कि राउडी राठौड़ पारंपरिक एक्शन फिल्म से अलग होगी। हीरो के रूप में अक्षय कुमार को भी इस फिल्म के एक्शन के लिए अलग से प्रशिक्षण दिया जाएगा। बकौल भंसाली, इस फिल्म के बाद अक्षय का कैरियर फिर से पटरी पर लौट आएगा।
No comments:
Post a Comment