मुंबई. मैक्सिकन अभिनेत्री बारबरा मोरी की पहली बॉलीवुड फिल्म 'काईट्स’ का बॉक्स पर बुरा हाल होने के बावजूद उनका मन बॉलीवुड में ही रहा। टीवी के अभिनेता राजीव खंडेलवाल के साथ फिल्म 'फीवर’ में नजर आएंगी। जिसमें बारबारा अनेक भाषाओं को बोलने में महान महिला की भूमिका निभाएंगी। जिसके लिए इस फिल्म के निर्माताओं ने मोरी को 12 करोड़ की भारी भरकम राशि चुकाई है, जो बॉलीवुड की पहली लिस्ट की अभिनेत्रियों से दुगुना है। इस फिल्म के निर्देशन का कार्यभार राजीव झवेरी संभालेंगे जो इसके पहले लघु फिल्म 'कोल्ड मोट' और टीवी सीरियल 'कुछ तो है' निर्देशित कर चुके हैं। फीवर के निर्माता रवि अग्रवाल हैं जो इसके पूर्व हिमेश रेशमिया की 'रेडियो' और सिर्फ 24 घंटे प्रोड्युस कर चुके हैं।
No comments:
Post a Comment