धूम 3 के लिए नए चेहरे की तलाश
मुंबई. (देश दुनिया). यशराज फिल्म्स को धूम 3 के लिए नए फेमाले चेहरे की तलाश है. इस फिल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा और निर्देशक विजय क्रिशन आचार्य है. फिल्म की शूटिंग इस साल के आखिर में शुरू होगी और अगले साल क्रिष्मस पर ये रिलीज़ होगी.
No comments:
Post a Comment