मुंबई. मशहूर सिंगर आशा भोंसले एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। वे पदि्मनी कोल्हापुरी के साथ एक फिल्म करने जा रही हैं जिसका नाम है "माई"। माई के निर्देशक हैं महेश गोडियाल। आशा ने कहा कि "एक एक्टर के तौर पर यह उनकी पहली और आखिरी फिल्म है। सिंगिंग उनका पहला प्यार है। एक्टिंग में उन्हें विशेष योग्यता नहीं है।" आशा ने कहा कि वह मौजूदा दौर में फिल्में देखना पसंद नहीं करतीं। आज की फिल्मों में कोई इमोशन नहीं बचा है। सब कुछ कम्प्यूटराइज्ड हो गया है। फिल्में देखने से अच्छा है कि कार्टून मूवी देख लो। हालांकि, संजय दत्त की मुन्ना भाई एमबीबीएस पसंद आई थी।
No comments:
Post a Comment