मुंबई. (देश दुनिया). सलमान खान ने अपने घर में दी पार्टी में फिल्म रेडी से जुड़े लोगों के अलावा अपने खास दोस्तों को भी बुलाया। असिन को भी बुलाया गया और जरीन खान को भी, जिन्होंने ‘रेडी’ में एक आइटम सांग किया है। सलमान के खास लोगों में सोनाक्षी सिन्हा का नाम भी शामिल है, इसलिए वे भी सलमान के साथ जश्न मनाने के लिए मौजूद थीं। पार्टी में मौजूद एक सूत्र ने हमें बताया कि जरीन के साथ सोनाक्षी का व्यवहार कुछ ठीक नहीं था। सोनाक्षी ने देखा कि जरीन पर सलमान ज्यादा ही मेहरबान हो रहे हैं तो वे सलमान के नजदीक पहुँच गईं और उन्होंने जरीन पर से सलमान का ध्यान हटाना शुरू कर दिया। जरीन से सोनाक्षी ने हाय-हैलो भी नहीं किया। कहा तो ये भी जा रहा है कि एक बार सोनाक्षी ने जरीन को धक्का भी दे दिया। दरअसल सलमान इन दिनों ‘वीर’ की हीरोइन जरीन के करियर पर ध्यान दे रहे हैं। रेडी में उन्होंने जरीन को फिट करवाया और साजिद खान की फिल्म ‘हाउसफुल 2’ में भी काम दिलवा दिया।
No comments:
Post a Comment