मुंबई. साजिद नादियादवाला की नयी हीरोइन तलाश आखिरकार पूरी हो गई है. उन्होंने इस बार की मिस इंडिया बॉलीवुड दिवा अंकिता महापात्रा को अपनी फिल्म के लिए चुन लिया है। उनका मानना है अंकिता बहुत ही अच्छी अभिनेत्री के रूप में लोगों के सामने आएंगी। साजिद ने तो यहाँ तक दावा कर दिया है कि अंकिता में रानी मुख़र्जी, प्रीटी जिंटा और प्रियंका चोपड़ा को भी टक्कर देने का दम है। अंकिता से फिलहाल जब इस बारे में पुछा गया तो उन्होंने कहा कि वे खुश हैं कि उन्हें ऐसा मौका मिल रहा है, लेकिन वे इस बारे में थोडा सोच विचार कर ही निर्णय लेंगी। फिलहाल वे अपनी सफलता और मिली पहचान से खुश हैं।
No comments:
Post a Comment