मुंबई. याना गुप्ता ने हाल ही में भट्ट कैंप की फिल्म ‘मर्डर 2’ में भी आइटम किया है। इस आइटम के बोल हैं ‘आ जरा करीब से...’। इस गाने के बारे में याना का कहना है कि यह उन्हें काफी पसंद आया है। यह जरूर है कि इसकी शूटिंग में उनकी जान ही निकल गई। एक तो जबर्दस्त गरमी और दूसरे, उनके हॉट स्टेप्स। इस गाने की शूटिंग चांदिवली स्टूडियो में की गई, जहां एसी की व्यवस्था नहीं थी। फिल्म के निर्देशक मोहित सूरी का कहना है कि याना बहुत अच्छी डांसर हैं और वे समर्पित होकर अपना काम करती हैं। याना ने इस आइटम का प्रस्ताव बिना किसी झिझक के स्वीकार किया, यह बात मेरे दिल को छू गई है। हालांकि हमारी पहली पसंद बिपाशा बसु थीं, लेकिन उन्होंने इस आइटम के लिए इतने ज्यादा पैसे मांग लिए कि हमें हाथ जोड़ लेने पड़े। इस बारे में याना का कहना है कि उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि पहले यह आइटम किसे ऑफर किया गया था। अब सच यही है कि यह आइटम मैंने किया है।
No comments:
Post a Comment