मुंबई. (देश दुनिया). 'डिपार्टमेंट' में अब अभिषेक बच्चन की जगह राणा दग्गुबति नजर आएंगे। फिल्मकार रामगोपाल वर्मा की इस फिल्म में पहले अभिषेक मुख्य भूमिका निभाने वाले थे। दग्गुबति ने 'दम मारो दम' में अभिषेक के साथ अभिनय कर बॉलीवुड में शुरुआत की है। वर्मा ने ट्विटर के जरिए बताया है, "अन्य अभिनेताओं के साथ शूटिंग की तारीख को लेकर परेशानियों के चलते अब मैं अभिषेक बच्चन की जगह राणा दग्गुबति के साथ 'डिपार्टमेंट' बनाने जा रहा हूं।"
No comments:
Post a Comment