मुंबई. अनिल शर्मा ने तीनों देओल को साथ लेकर ‘अपने’ नामक फिल्म बनाई थी। इन तीनों हीरो की साथ में की गई ‘यमला पगला दीवाना’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार सफलता हासिल की है, इसलिए अनिल को तीनों की याद फिर आ गई है। धर्मेन्द्र और सनी एक्शन फिल्मों में कुछ खास नजर आते हैं। उनकी इसी खासियत को ध्यान में रखते हुए अनिल ‘मास्टर्स’ नामक एक्शन मूवी बनाने जा रहे हैं, जिसे थ्री-डी में बनाए जाने की चर्चा है। अनिल अब चौथे देओल यानी कि अभय को भी फिल्म से जोड़ने की सोच रहे हैं। फिल्म के लिए वे प्रियंका चोपड़ा और प्रिटी जिंटा के संपर्क में हैं, जो देओल की करीबी हैं। मास्टर्स की सफलता के लिए अनिल कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं इसलिए वे मजबूत स्टारकास्ट चाहते हैं।
No comments:
Post a Comment