मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान ने अजमेर में गरीब नवाज की दरगाह की चौट चूमी। किंग खान ने आईपीएल में अपनी टीम कोलकाता नाइटराइडर्स की जीत की दुआ मांगी। बादशाह खान यहां जियारत के दौरान हजारों प्रशंसकों की भीड़ में घिर गए। जबरदस्त धक्का-मुक्की के बीच पुलिस ने उन्हें जियारत के बाद सुरक्षित रवाना किया। इससे पहले दरगाह में बेकाबू प्रशसंकों से शाहरूख को बचाने के लिए पुलिस ने जमकर लात-घूंसे चलाए। शुक्रवार को उनकी मां की वर्सी थी। उन्होंने ख्वाजा साहब के मजार पर दो चादरें पेश की और मां को याद किया। जियारत के दौरान पुष्कर विधायक नसीम अख्तर और उनके पति हाजी इंसाफ अली भी शाहरूख के साथ रहे। शाहरूख सुबह साढ़े ग्यारह बजे नागफणी नई सड़क से होकर दरगाह के सोलहखम्बा गेट पहुंचे। वहां पहले से मौजूद प्रशसंकों ने उन्हें घेर लिया। प्रशसंक और पुलिस कर्मियों से घिरे शाहरूख लोगों से हाथ मिलाते और सलाम करते हुए आस्ताना शरीफ तक पहुंचे। दुआ करके वे जैसे ही बाहर आए प्रशसंकों की भीड़ ज्यादा हो गई और शाहरूख का निकलना मुश्किल हो गया। नतीजतन पुलिस प्रशंसकों की भीड़ पर लात-घूसें बरसाते हुए उन्हें सुरक्षा घेरे में लेकर गाड़ी तक पहुंच गई। जियारत के बाद सर्किट हाउस में कुछ समय गुजारने के बाद शाहरूख जयपुर रवाना हो गए।
No comments:
Post a Comment