मुंबई.एकता कपूर को अपनी नई फिल्म रागिनी एमएमएस के प्रोमो को टीवी पर दिखाने के लिए कुछ दृश्य काटने पड़े हैं। सेंसर बोर्ड से प्रोमो के लिए यू/ए प्रमाण पत्र लेने के लिए एकता कपूर को इसे इस तरह बनाना पड़ा है कि नाबालिग भी टीवी पर इन दृश्यों को देख सकें। इससे पहले फिल्म के प्रोमो को सेंसर बोर्ड ने ए रेटिंग दी थी। एकता कपूर फिल्म के गीत रात अकेली है को प्रोमो में इस्तेमाल करना चाहती थी। इस हॉट गीत को प्रोमो बनाने के पीछे एकता की राय यह थी कि यह फिल्म की कहानी पर आधारित है और यह बताता है कि फिल्म में क्या होगा। सेंसर बोर्ड से गीत के प्रोमो के लिए ए सर्टिफिकेट मिलने के बाद एकता को लगा कि इससे फिल्म के व्यवसाय पर फर्क पड़ सकता है। पूरे मामले को निपटाने के लिए एकता ने गीत के प्रोमो से उन दृश्यों को ही काट दिया जो उसे ए श्रेणी दिला रहे थे।
No comments:
Post a Comment