Total Pageviews

Thursday, April 14, 2011

सलमान और सोनाक्षी का फिर साथ

मुंबई. सलमान खान सोनाक्षी सिन्हा के साथ किक की रीमेक में नजर आएंगे। उन्होंने ओरिजनल फिल्म में रवि तेजा और इलियाना डी क्रुज के बीच हुए इंटिमेट सीन्स देखे थे। उन्हें ऎसे सीन नहीं करना थे इसलिए उन्होंने इसे बदलने को कहा है। सलमान वैसे भी ऎसे सीन नहीं करते हैं और सोनाक्षी के मामले में वे बिलकुल ऎसा नहीं करना चाहते हैं जो उनसे 22 साल जूनियर हैं। रोमांटिक सीन्स के मामले में सलमान हमेशा से सावधान रहते हैं लेकिन सोनाक्षी के कारण वे और ज्यादा सावधानी बरत रहे हैं। वे उन्हें एक बच्चे की तरह ट्रीट करते हैं। दबंग में भी उनके और सोनाक्षी के बीच ऎसे सीन नहीं थे। प्रोडयूसर साजिद नाडियाडवाला कहते हैं किक को अब रजत अरोरा दोबारा लिख रहे हैं। फिल्म का बेसिक आइडिया तो वही रहेगा लेकिन इसके बहुत से हिस्सों को दोबारा लिखा जा रहा है।

No comments:

Post a Comment