मुम्बई. (देश दुनिया ). गोलमाल सिरीज के निर्देशक रोहित शेट्टी अब एक और गोलमाल बनाने जा रहे हैं। इस बार वे गोलमाल-4 नहीं बल्कि 1979 में आई ऋषिकेश मुखर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म गोलमाल का रिमेक बनाएंगे। अजय देवगन के कहने पर रोहित बॉलीवुड के बेहतरीन कॉमेडी फिल्म का रिमेक बनाने जा रहे हैं। अजय देवगन इस फिल्म कि निर्माता होंगे। अजय ने न केवल निर्देशक का चुनाव कर लिया है बल्कि कास्ट भी लगभग तय हो गया है। इस फिल्म में अमोल पालेकर का डबल रोल निभाएंगे अभिषेक बच्चन और अजय देवगन बनेंगे अभिषेक के बॉस। इस रोल को असली गोलमाल में उत्पल दत्त ने निभाया था। नाम को लेकर किसी भी तरह की गलतफहमी न हो इसीलिए फिल्म का टाइटल बदल कर "बोल बच्चन" रख दिया गया है।
No comments:
Post a Comment