मुंबई. भाई-बहन का रिश्ता बहुत खूबसूरत होता है, जो प्यार की डोर से बंधा होता है। भाई बहन की खुशी के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। अपने सैफू मियां भी इसके अपवाद नहीं हैं। तभी तो उन्होंने अपनी प्यारी बहना, सोहा अली खान के प्यार, कुणाल खेमू के करियर को पार लगाने का निश्चय किया है। मालूम हो कि सोहा और कुणाल पिछले तीन सालों से रिलेशनशिप में हैं। जहॉँ सोहा का करियर ठीक-ठाक चल रहा है, वहीं कुणाल का करियर डवांडोल है। यह सब देखते हुए सैफ ने उनके लिए एक फिल्म बनाने का निश्चय किया है। इतना ही नहीं इस फिल्म में सैफ के कैमियो रोल निभाने की भी खबर है। सूत्रों के मुताबिक फिल्म का निर्देशन राज और डीके करेंगे। अब देखना यह है सैफ की मेहनत कितना रंग लाती है।
No comments:
Post a Comment