मुंबई.(देश दुनिया) सलमान खान इन दिनों बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर की गर्लफ्रेंड नरगिस फाखरी के साथ इश्क लड़ाते नजर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि सल्लू अपनी गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ से रणबीर की नजदीकियों का बदला ले रहे हैं। फिल्म "शेर खान" में अभिनेत्री के किरदार के लिए कैट और सोनाशी सिन्हा नाम सामने आया था। लेकिन सौहेल को भाई सलमान के अपोजिट एक नया चेहरा चाहिए था इसलिए नरगिस को फाइनल किया।
No comments:
Post a Comment