मुंबई. फिल्म चलो दिल्ली में कुर्बानी का हिट गीत लैला ओ लैला देखने और सुनने को मिलेगा जिसे याना गुप्ता पर फिल्माया गया है। जहाँ एक गानों को फिल्माने में कई बार महीनों का समय लग जाता है वही लैला ओ लैला सिर्फ 15 घंटे में फिल्मा लिया गया। स्टार्ट टू फिनिश तरीके से इसकी शूटिंग की गई, जिसमें एक भी ब्रेक नहीं था। गाने को फिल्माने की पूरी तैयारी हो गई थी, लेकिन याना की तबीयत खराब हो गई। उन्हें तेज बुखार आ गया। याना ने इसके बावजूद शूटिंग करने का फैसला किया तो 15 घंटे में अपना काम खत्म कर दिया। अब ये गाना इन दिनों धूम मचा रहा है जिससे लारा दत्ता के अलावा फिल्म के निर्माता भी बहुत खुश हैं। याना के अनुसार गाना बेहतरीन बन पड़ा है और दर्शक इसे फिल्म के साथ-साथ जरूर पसंद करेंगे।
No comments:
Post a Comment