मुंबई. (देश दुनिया ). सलमान खान और कैटरीना कैफ एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर जादू चलाने आ रहे हैं। "चक दे फेम" कबीर खान ने दोनों को अपनी अगली फिल्म के लिए साइन किया है। इससे पहले खबर थी कैट से ब्रेक-अप के बाद सलमान उनके अपोजिट कोई फिल्म नहीं करना चाहते थे। इस रोल के लिए भी वे दीपिका के पक्ष में थे। लेकिन लगता है कि सल्लू का मूड बदल गया है। उन्होंने कैट के साथ फिल्म में काम करने के लिए हामी भरी दी है। इस रोल के लिए दीपिका पादूकोण और प्रियंका चोपड़ा कतार में थी। लेकिन रोल गया कैटरीना की झोली में।
No comments:
Post a Comment