मुंबई.(देश दुनिया). श्रीदेवी जल्द ही अभिनय के मैदान में वापसी कर सकती हैं. उन्होंने निर्देशक आर. बाल्की की पत्नी गौरी शिंदे के निर्देशन में बनने वाली पहली फिल्म के लिए हामी भर दी है.अभिनय में वापसी के साथ ही इस परियोजना के लिए श्रीदेवी न केवल अपनी काया पर, बल्कि अपने हिंदी उच्चारण पर भी कड़ी मेहनत कर रही हैं.
No comments:
Post a Comment