मुंबई.(देश दुनिया). बॉलीवुड सुपरस्टार अभिताभ बच्चन भले ही अपनी आगामी फिल्म में 'बुड्ढा होगा तेरा बाप' कहते नजर आएं लेकिन असल जिंदगी में उनके लिए नई पीढ़ी के कलाकारों और नृत्य निर्देशकों के साथ नृत्य करना किसी बुरे सपने से कम नहीं. अमिताभ ने अपने ब्लॉग 'बिग बी डॉट बिग अड्डा डॉट कॉम' पर लिखा है कि आधुनिक जमाने के कलाकारों और नृत्य निर्देशकों ने अपनी अलग शैली विकसित कर ली है, जो उनके लिए काफी कठिन साबित हो रही है. अमिताभ ने लिखा है, "नृत्य को लेकर मेरा ज्ञान बहुत कम है. आज के कलाकारों और खासतौर पर नृत्य निर्देशकों ने अपनी अलग शैली विकसित कर ली है, जिसके साथ तालमेल बनाना मेरे लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं." अपनी अलग नृत्य शैली के लिए मशहूर अमिताभ 'बुड्ढा होगा तेरा बाप' के लिए नृत्य की नई शैलियां सीख रहे हैं.
No comments:
Post a Comment