Total Pageviews

Monday, April 18, 2011

जेनिफर ने चोरी की बप्पी लाहिड़ी की धुन


मुंबई. गायक-संगीतकार बप्पी लाहिड़ी ने दावा किया है कि जेनिफर लोपेज का नया गाना ऑन द फ्लोर की धुन उनकी फिल्म घायल के गाने सोचना क्या से मिलती हैं। लाहिड़ी ने कहा कि जेनिफर लोपेज का नया गाना ऑन द फ्लोर, जिसमें लंबादा (एक प्रकार का नृत्य) है, मेरे गाने सोचना क्या जो भी होगा, देखा जाएगा से मिलता है। शुरूआती धुन बिलकुल एक जैसी है। लाहिड़ी ने कहा कि मैं 19 साल पहले लंबादा को भारत लाया और वह इसे अब सामने लाईं हैं। इसका श्रेय मुझे जाता है।  लाहिड़ी ने हाल ही में डिज्नी चैनल के शो ईशान से अभिनय के क्षेत्र में भी अपना हाथ आजमाया है। इसके बारे में उन्होंने बताया कि मैंने इस शो में एक डिस्को किंग की भूमिका निभाई है। यह बहुत अच्छा अनुभव रहा। मुझे कहानी पसंद आई, इसलिए मैंने यह स्वीकार किया।

No comments:

Post a Comment