मुंबई. इस साल कांस फिल्म फेस्टिवल में विशेष रूप से हिन्दी सिनेमा को श्रद्धाजंलि देने के मकसद से "द ग्रेटेस्ट लव स्टोरी एवर टोल्ड" नामक फिल्म को प्रसारित किया जाएगा। 81 मिनट की इस फिल्म को कांस फिल्म फेस्टिवल में श्रोताओं के लिए प्रसारित किया जाएगा। यूटीवी मोशन पिक्चर्स और शेखर कपूर द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन राकेश ओमप्रकाश मेहरा और वित्त चित्र निर्माता जेफ जिम्बलिस्ट ने किया है। कांस फिल्म फेस्टिवल के आयोजकों ने कहा कि दिल को छू लेने वाली इस फिल्म के जरिए शेखर कपूर, राकेश ओम प्रकाश मेहरा और जेफ जिम्बलिस्ट हिन्दी सिनेमा के स्वर्णिम इतिहास की गाथा दिखाएंगे जिसकी वजह से आज हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री इस मुकाम पर पहुंची है। शेखर कपूर का कहना है कि हिन्दी फिल्म्स का नशा ही कुछ ऎसा है कि हर जेनेरेशन के लोग इसे देखना पसंद करते हैं। इस साल कांस फिल्म फेस्टिवल में कोई भी हिन्दी फिल्म हिस्सा नहीं ले पाई है। जबकि पिछले साल विक्रमादित्य मोटवानी की फिल्म "उड़ान" ने इसमें भाग लिया था। कांस फिल्म फेस्टिवल 11मई से 22 मई तक चलेगा.
No comments:
Post a Comment