मुंबई. ऑस्कर विजेता फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' में अभिनय के बाद दुनियाभर में मशहूर हुईं अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो मुम्बई में चुपके-चुपके अपनी अगली फिल्म 'तृष्णा' की शूटिंग कर रही थीं। 'तृष्णा' की शूटिंग करीब एक सप्ताह तक चली लेकिन इसकी खबरों को मीडिया से दूर ही रखा गया। फिल्म यूनिट के एक सूत्र ने बताया, "हम नहीं चाहते थे कि फिल्म की शूटिंग के दौरान हम पर ज्यादा ध्यान दिया जाए.. इसलिए फिल्म की शूटिंग चुपके-चुपके की गई और ज्यादातर लोगों को इस बारे में कुछ भी पता नहीं था।" यह फिल्म थॉमस हार्डी के उपन्यास 'टेस ऑफ डी'अरबरविल्स' पर आधारित है। माइकल विंटरबॉटम इसके निर्देशक हैं जबकि अनुराग कश्यप ,गुनीत मोंगा और सुनील बोहरा ने इसका सह-निर्माण किया है। राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में 'तृष्णा' की शूटिंग हुई है। कुछ दृश्य मुम्बई में भी फिल्माए गए हैं। फिल्म में ब्रिटिश रैप गायक रिज अहमद ने भी अभिनय किया है।
No comments:
Post a Comment