मुंबई. रानी मुखर्जी ने नो वन किल्ड जेसिका से अपने बेहतरीहन अभिनय से दर्शकों का मन मोह लिया। दूसरी तरफ हाउसफुल-2 में अपने आइटम सांग से दर्शकों को मदमस्त करने के लिए तैयार हैं। रानी पहली बार अपने फिल्मी करियर में किसी फिल्म में डांस नंबर करती नजर आयेंगी। खंडाला गर्ल की उडीसी नृत्य और कत्थक डांस में महारत हासिल है। इस संदर्भ में रानी का कहना है कि उनका आइटम सांग करना पूरी तरह से गाने के फिल्माकन और रुचिकर होने पर तय करता है।
No comments:
Post a Comment